UPSSSC PET 2025 EXAM :यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

UPSSSC PET 2025 Exam:यूपी पीईटी परीक्षा

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) ने बड़ी खुशखबरी दी है यूपीएसएसएससी ने प्रारंभिक आहार परीक्षा (पीईटी) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।14 मई 2025 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो पर आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन करें,जो छात्र 17 जून 2025 की अंतिम तिथि तक फीस जरूर जमा करें इसके बाद कोई भी फीस जमा नहीं कर पाएगा। शुल्क जमा होने के बाद फाइनल प्रिंटआउट निकाल सकते हैं या प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें

आवेदन करते समय अगर कोई फॉर्म में गलती हुई है तो अभ्यर्थी 24 जून 2025 तक सुधार कर सकते हैं।PET 2025 के मध्यम से उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पा सकते हैं, जो छात्र परीक्षा में शामिल होगा वही नौकरी में फॉर्म भर सकता है,पीईटी स्कोर के आधार पर छात्र को मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा।एक परीक्षा का स्कोर अगले तीन साल के लिए मान्य होगा

UPSSSC PET 2025 Exam
UPSSSC Notification out 2025 Prelims Exam

Important Information for UP PET Students

  • यूपीएसएसएससी पीईटी 2025: अधिसूचना जारी
  • क्या योगायता चाहिए?
  • 14 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा
  • 17 जून है आवेदन की अंतिम तिथि
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र मंजूरी की प्रक्रिया
  • शुल्क
  • स्कोर कार्ड की मान्यता
  • आवेदन की फीस

    UPSSSC PET Eligibility2025:

    प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) या उसके अंतिम परीक्षा में पास होना जरूरी है, विभाग के लिए मुख्य परीक्षा के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वही स्टूडेंट की उम्र 18 पूरी कर चूका हो या उम्र 40 ज्यादा ना हो,
    आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी को छूट दी जाएगी अधिसूचना लिंक
    UPSSSC PET Notification 2025

    1. छात्रों का पंजीकरण
    2. फोटो तथा हस्ताक्षर Upload
    3. फॉर्म को आखिरी तक पूरा करें
    4. शुल्क जमा कर आवेदन पत्र जमा करें
    5. फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें
    ऑनलाइन आवेदन की फीस online fee
      क्रं संख्याश्रेणीआवेदन शुल्कऑनलाइन प्रोसेसिंग feetotal fee
    1General16025.00185.00
    2OBC16025.00185.00
    3SC7025.0095.00
    4ST7025.0095.00
    5PH…….25.0025.00
    स्कोर कार्ड की वैधता:

    उत्तर प्रदेश शासन के अनुशार उत्तर प्रदेश अधिनस्त सेवा चयन आयोग की परीक्षा में प्राप्त अंक जारी होने के बाद 3 साल तक वैध होगा

    UPSSSC PET Notification out online apply

    UPSSSC PET Syllabus

    UPSSSC PET 2025 EXAM

    Related Post Information and More information Click Here

    UPSSSC PET में आने वाली नौकरियाँ
    • जूनियर सहायक/क्लर्क
    • आशुलिपिक
    • जूनियर इंजीनियर (जेई)
    • वन रक्षक
    • लेखपाल (अकाउंटेंट)
    • ग्राम पंचायत अधिकारी
    • ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ)
    • निम्न अधीनस्थ सेवाएँ
    • राजस्व निरीक्षक
    • कंप्यूटर ऑपरेटर
    • जूनियर लेखाकार
    • जूनियर प्रशिक्षक
    • ट्यूबवेल ऑपरेटर

    Author

    • RAVINDRA KUMAR

      लेखक परिचय:Hello friends! My name is Ravindra Kumar, I am from Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. I am a Hindi blogger and my main aim is to provide accurate information about government schemes, government jobs, automobiles, entertainment and trending news to the general public - especially to people living in rural and remote areas. I have been doing content writing for the last 1 year and I have done graduation in History (B.A. in History) and also have good knowledge of computers.

    1 thought on “UPSSSC PET 2025 EXAM :यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी”

    Leave a Comment