pm surya ghar muft bijli yojana 3kw price के तहत सोलर पैनल की क्षमता के आधार पर 30000 रुपए से लेकर 78000 रुपए तक की सब्सिडी मिलती है
PM Surya Ghar Yojana Subsidy
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विदेशी निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से दुनिया की सबसे बड़ी रूफटी सौर योजना पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की शुरुआत की,
योजना का उद्देश्य है की हर घर में हर छत पर सोलर सिस्टम उपलब्ध हो योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है सोलर पैनल लगवाने के बाद आप 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं यही नहीं अगर बिजली ज्यादा पैदा होती है तो सरकार को बेचकर पैसा भी कमाया जा सकता है इस योजना के तहत सरकार ने साल 2027 तक एक करोड़ सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य बनाया है |
एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को उम्मीद है इस योजना में हर साल लगभग 75,000 की बचत होगी साथ ही योजना से कार्बन फुटप्रिंट भी काम करने में मदद मिलेगी |
“अगर आप Most Popular UPSI Books for Maths 2025 की जानकारी चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें।”

3 किलोवाट का सोलर की पैनल किमत ?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत,3 किलोवाट सौर सिस्टम के लिए, आपको 78,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है या सब्सिडी सौर पैनल स्थापित करने की लागत का एक हिस्सा है कि वित्तीय सहायता में 2 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम के लिए 60% सब्सिडी और 2 से 3 किलो वाट क्षमता वाले सिस्टम के लिए 40% सब्सिडी शामिल है |
योजना के तहत सोलर प्लांट की क्षमता के आधार पर 30,000 रुपए से लेकर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलती है 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले सिस्टम के लिए अधिकतम 78,000 की सब्सिडी मिल सकती है
3 किलोवाट का सोलर की पैनल किमत लगभग 1.80 लाख रुपये तक का हो सकता है।
2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये ।
1 किलोवाट के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपये ।

योजना का उद्देश्य
पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाना है इसलिए इसे क्लीन एनर्जी भी कहा जाता है सोलर पैनल लगाने ,मुफ्त बिजली महंगे बिजली के बल से छुटकारा मिलेगा
- ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा और विदेशी बिजली खरीद पर भी निर्भरता कम हो जाएगी |
- सोलर पैनल निर्माण और उन्हें लगने से रोजगार के नए अवसर भी होंगे | |
- 3 किलो वाट तक की सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 12 से 15 यूनिट तक बिजली पैदा करता है |
- यह अंतर सर्दी और गर्मी में अलग-अलग लेकिन एवरेज की बात करें तो 12 से 15 के बीच में ही रहता है |
- बात करें कि 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर आप घर में क्या-क्या चला सकते हैं
3 किलो वाट के सोलर सिस्टम दो तरीके के होते हैं On grid ,off Grid होता है |
ON Grid
सोलर सिस्टम की कोई लिमिट नहीं होती है आपके घर में कोई हेवी इक्विपमेंट हो या फिर नॉर्मल आसानी से चल सकते हैं यदि आपने 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाया है तो आपका सोलर सिस्टम दिन में 3 किलो वाट की बिजली पैदा करके देगी |
इसी समय यदि आपके घर पर 5 किलो वाट जब उससे अधिक का बिजली लोड ले रही है तो ग्रिड से 2 किलो वाट या या उससे अधिक बिजली की आवश्यकता पड़ती है तो आपका सोलर सिस्टम और ग्रिड दोनों को मिलाकर आपके घर का पूरा का पूरा लोड उठा सकती हैं इस प्रकार आप अपने घर पर आसानी से बिजली पैदा कर सकते हैं और और सोलर पैनल से आप घर बैठे पैसा बचा सकते हैं |
OF grid
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम सिस्टम में 3 किलो वाट का सोलर पैनल स्थापित किया जाता है इसके साथ में एक इनवर्टर की भी आवश्यकता पड़ती है जो की 2500 से लेकर 3000 वॉट तक की बिजली उत्पन्न करती है इतनी बार से आपके घर का सारे ऑक्यूप्यमेंट आसानी से चला सकते हैं टीवी फ्रिज कूलर फैन चली डेढ़ किलो का एक भी चलना चाहिए तो आसानी से चला सकते हैं बस अड्डे यह है कि 2500 watt से अधिक नहीं होना चाहिए यदि हो जाता है तो ऑटोमेटेकली पावर कट हो जाती है |
आवेदक की पात्रता
(1)आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए |
(2)परिवार के पास एक ऐसा मकान होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए अनुकूल हो|
घर में वेद बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है |
(3)परिवार में सौर पैनल के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया होगा तो अवश्य ही इस योजना का लाभ मिलेगा |
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन की प्रक्रिया?
चरण 1 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें |
- चरण 2 पंजीकरण के लिए निम्नलिखित विवरण प्रदान करें|
- अपना राज्य चुने
- अपने बिजली वितरण कंपनी का चयन करें
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ईमेल सर्च करें
- कृपया पोर्टल से प्राप्त निर्देशों का पालन करें
चरण 3. उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें|
चरण 4. का फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें|
चरण 5. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे|
चरण 6 ..डिस्काउंट से व्यवहार्यता अनुमोदन के प्रतीक्षा करें एक बार जब आपको व्यवहार्ता अनुमोदन मिल जाए तो डिस्काउंट में किसी भी पंजीकृत विक्रेता द्वारा संयंत्र स्थापित करें
चरण 7. स्थापना पूर्ण होने के बाद, संयंत्र का विवरण प्रस्तुत करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें
चरण 8 .नेट मीटर की स्थापना और डिस्काउंट द्वारा निरीक्षण के बाद, वह पोर्टल से कमिश्निंग प्रमाण पत्र तैयार करेंगे
चरण 9. एक बार जब आपको कमिश्निंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रेड चेक जमा करें आपको 30 दिनों के भीतर अपने बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त होगी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना; भूल जाएंगे बिजली का बिल, सरकार दे रहे हैं 78000 की सब्सिडी
pm surua ghar muft bijli Yojana : केंद्र सरकार की इस खांसी योजना का लाभ उठाकर आप बिजली के मोटे बिल से छुटकारा पा सकते हैं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं इसके लिए सरकार बंपर सब्सिडी भी देती है
apply now

Of gired
3kW On-grid solar system price = 2,13,000 rupees
govt. subsidy =78,000 rupees
3kW Off-grid solar system = 2,40,000
govt. subsidy 78,000 rupees