उत्तर प्रदेश में up UP Outsourcing Recruitment 2025 के तहत बहुत सारी (1000+)भर्तियां की जा रही हैं यूपी में आउटसोर्सिंग भर्ती का पूरा विवरण ।
Introduction
उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती का पिटारा खोला गया है दरअसल उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग भर्ती के तहत तमाम नौकरियां इस समय निकल गई हैं विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह भर्ती में शामिल होकर नौकरी ले सकते हैं जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश आउटसोर्स वैकेंसी में भाग लेना चाहते हैं वह हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।
UP Outsourcing Bharti 2025 -आवेदन प्रक्रिया के step by step
जब से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने UP आउटसोर्स सेवा निगम के बारे में जानकारी लोगो को दी है तब से युवा UP आउटसोर्सिंग भर्ती का इन्तजार कर रहें है। यदि आपकोUP Outsourcing Recruitment 2025 के माध्यम से नौकरी लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको Rojgaar sangam up, (official website) पर अपनी प्रोफाइल को सेवा योजन पोर्टल बना लेनी है।
अपनी प्रोफाइल में अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ई मेल ,अपने माता- पिता का नाम ,एजुकेशन क्वालिफिकेशन ,डोमिसाइल सर्टिफिकेट ,कास्ट सर्टिफिकेट 10th 12th, ग्रेडुकेशन ,पोस्ट ग्रेडुएशन , इंजीनियरिंग , सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,डिप्लोम ,कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा आदि जो भी कोर्स कम्प्लीट किया है उसके बारे में पूरी जानकारी अपनी प्रोफाइल में शामिल करना है इससे आपको वरीयता दी जायगी ।
अब आपको अपनी पूरी जानकारी सेवा योजन पोर्टल पे सबमिट कर देनी है । आपको यूजर नेम और पासवर्ड सुरक्षित रख लेना है। इसी यूजर नेम से आप पोर्टल पे नौकरी के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
UP आउटसोर्सिंग पद सूची 2025
भर्ती में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग post के लिए अलग-अलग जो कुछ इस प्रकार होगी।
💼 MAHIS INFOTECH PVT LTD – Special Educator Vacancy 2025
📘 विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग
📊 कुल पद
10 पद
📅 आवेदन की अंतिम तिथि
29-10-2025
📆 पोस्ट की तिथि
13-10-2025
🎓 योग्यता
Graduate + 2 Year Diploma in Special Education (HI/VI/MR) या Special B.Ed (HI/VI/MR) + UPTET/CTET पास + RCI Registration
📘 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
🎓 Diploma in Medical Laboratory Technician (Paramedical Field)
💼 1 वर्ष का कार्य अनुभव (Hospital / Diagnostic Centre)
🎓 स्नातक (Graduate) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
💻 कंप्यूटर कोर्स CCC / Data Entry Diploma आवश्यक
⌨️ हिंदी टाइपिंग गति – 25 शब्द प्रति मिनट
⌨️ अंग्रेज़ी टाइपिंग गति – 30 शब्द प्रति मिनट
💼 अनुभव – न्यूनतम 1 वर्ष
शामिल होना चाहते हैं उनके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के निर्धारित की गई है अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग आर्टिकल को ध्यान से पढ़ कर तभी अप्लाई करें
UP outsourcing Recruitment salary
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारी अर्थात आउटसोर्सिंग कर्मचारी या संविदा कर्मचारियों के लिए न्यूनतम न्यूनतम वेतन ₹20,000 से लेकर ₹40,000 निर्धारित किया है जबकि अधिकतम वेतन ₹80000 तक की हो सकता है अलग-अलग पदों पर अलग-अलग दिया जाता है जो कुछ इस प्रकार होगा