बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से रिक्त पदों पर ड्राइवर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकल गई है इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई करें।
Bihar vidhan parishad sachiwalay
बिहार सरकार लगातार युवाओं पर फोकस कर रहे हैं कि उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए इसी कड़ी में बिहार चालक दल और संदेश वाहक के पदों पर भर्ती निकली है योग उम्मीदवार भर्ती में शामिल होकर नौकरी ले सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 से शुरू होकर और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2025 ते तय की गई है उम्मीदवारों से आशा की जाती है की अंतिम तिथि से पहले आवेदन को जरूर भरें ।
Education qualification ?
चालक दल के लिए अप्लाई करता है तो
मैट्रिक्स/ दसवीं पास होना चाहिए ।
,साइकिल चलाने का अनुभव हो।
उसके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान रखता हो।
यदि उम्मीदवार कार्यालय अन्य ऑफिस असिस्टेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो
दसवीं उत्तीर्ण हो ।
हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान रखता हो ।
साइकिल चलाने का अनुभव रखता हो।
सैलरी कितनी रहेगी ?
चालक दल के लिए उम्मीदवार आवेदन करते हैं तो लेवल-2 के तहत 64000 तक सैलरी दी जाएगी।
ऑफिस असिस्टेंट के लिए आवेदन करते हैं तो 56000 दिए जाएंगे ।
परीक्षा मोड?
सीधी भर्ती हेतु दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी प्रथम लिखित परीक्षा , लिखित परीक्षा OMR यानी कि बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी
सामान्य गणित ,सामान्य ज्ञान ,सामान्य विज्ञान, यातायात के नियम, सामान्य हिंदी आदि पर 100 प्रश्न होंगे 2 घंटे की अवधि होगी उत्तर के 4 अंक दिए जाएंगे गलत होने पर 1 अंक काट दिया जाएगा ।

How to apply online
Step 1: टाइमलाइन समझ लें
- आवेदन की शुरुआत: 29 सितम्बर 2025, सुबह 5:00 बजे से
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025, रात 11:59 बजे तक
ध्यान रखें, आख़िरी दिन तक इंतज़ार न करें। सर्वर slow हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि पहले ही फॉर्म भर लें।
Step 2: आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ
यह भर्ती पूरी तरह ऑनलाइन है।
आवेदन करने के लिए आपको बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल पर जाना होगा। वहाँ आपको “Apply Online” का लिंक मिलेगा।
Step 3: नया Registration करें
- सबसे पहले “New Registration” पर क्लिक करें।
- यहां आपको Email ID, Mobile Number, और User Name डालना होगा।
- मोबाइल पर OTP आएगा, उसे भरकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।
- टिप: Email और Mobile वही दें जो आपके पास हमेशा उपलब्ध हो, क्योंकि आगे Admit Card और Updates वहीं आएंगे।
Step 4: Login करें
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने User Name और Password से लॉगिन करें।
- अब आपके सामने Driver और Office Attendant का विज्ञापन दिखेगा।
Step 5: सही पोस्ट चुनें
- भर्ती नोटिस में Driver और Office Attendant दोनों पोस्ट के लिए अलग कोड दिए गए हैं (जैसे “QT-01/2025”)।
- आपको जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है, उसी पर क्लिक करें।
Step 6: आवेदन फॉर्म भरें
- अब अपना व्यक्तिगत विवरण (नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता) भरें।
- इसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता डालें।
- ध्यान रखें कि मैट्रिक/समकक्ष की जानकारी ठीक उसी तरह भरें जैसी आपके सर्टिफिकेट पर है।
Step 7: श्रेणी/आरक्षण की जानकारी भरें
अगर आप आरक्षण के पात्र हैं (जैसे SC/ST/OBC या अन्य), तो उसकी जानकारी सही-सही डालें।
आगे Document Verification होगा, इसलिए वही जानकारी भरें जिसके पास आपके पास मान्य दस्तावेज़ हों।
Step 8: डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- ध्यान दें कि फोटो साफ और हाल ही की हो।
- अपलोड करने से पहले “Preview” ज़रूर देख लें कि सब सही है या नहीं।
Step 9: आवेदन शुल्क भरें
- फीस ऑनलाइन ही देनी है—Credit/Debit Card या UPI से।
- पेमेंट के बाद अगर स्क्रीन पर Successful दिखे तो समझ लीजिए पेमेंट हो गया।
अगर पेमेंट “Pending” या “Unsuccessful” दिखे तो थोड़ा इंतज़ार करें और PDF में दिए निर्देश के अनुसार स्टेटस चेक क
Step 10: Final Submit करें
- सारी जानकारी चेक करने के बाद “Final Submit” कर दें।
- एक बार फाइनल सबमिट करने के बाद एडिट का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
Step 11: भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड करें
- फाइनल सबमिट के बाद “Download Filled Application” पर क्लिक करें।
- डाउनलोड किए हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और सुरक्षित रखें।
आगे एडमिट कार्ड और परीक्षा में Application Number की ज़रूरत पड़ेगी।
त्वरित चेकलिस्ट ✔️ (सबमिट करने से पहले)
- क्या आपने अंतिम तिथि (20-10-2025, रात 11:59 बजे) से पहले फॉर्म भरा?
- क्या शैक्षिक योग्यता की डिटेल्स आपके मैट्रिक सर्टिफिकेट से मैच कर रही हैं?
- क्या पेमेंट Successful दिखा रहा है?
- क्या आपने Download Filled Application सेव कर लिया है?
अक्सर पूछे जाने वाले छोटे सवाल
Q. पोर्टल/लिंक कहाँ मिलेगा?
A. PDF में आधिकारिक पोर्टल का उल्लेख/लिंक दिया है—वहीं से “Online” आवेदन करना है।
Q. रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या चाहिए?
A. Email ID, Mobile Number, User Name अनिवार्य फील्ड्स के रूप में दर्ज हैं।
Q. पेमेंट कैसे करें और फेल हो जाए तो?
A. Credit/Debit Card/UPI से पेमेंट करें; Unsuccessful/ Pending स्थिति पर PDF के निर्देशों के अनुसार स्टेटस चेक/री-ट्राय करें।
Q. सबमिट के बाद क्या करें?
A. “Download Filled Application” से भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड/प्रिंट कर लें और Application