Bihar STET 2025- Exam Date, Syllabus & Cut Off – पूरी जानकारी यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar STET 2025 Exam Date ,की परीक्षा तिथि, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और कट ऑफ मार्क्स जारी। जानें पात्रता, एडमिट कार्ड और पिछले वर्षों की क्वालिफाइंग मार्क्स।

Rajasthan VDO Bharti, upload image online:राजस्थान वीडीओ भर्ती कैसे ,ऑनलाइन इमेज अपलोड करें,जानें पूरी details

परिचय

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बिहार के युवाओं के लिए एक खुशखबरी माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा स्टेट की तैयारी कर रहे हैं लाखों उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ निकलकर आई है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन युवाओं से मांगे हैं इस सूचना को लेकर बिहार में युवाओं के अंदर एक जोश उठ है क्योंकि बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे कि STET 2025 का एग्जाम कब होगा ।

सभी उम्मीदवारों को 27 सितंबर 2025 तक बिहार की STET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्य किसी माध्यम से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने Bihar STET 2025 Exam Date और आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन मोड (CBT) में किया जाएगा। उम्मीदवारों को अब Bihar STET 2025 syllabus in Hindi, Bihar STET 2025 cut off marks और Bihar STET admit card 2025 download जैसी जानकारी की सबसे अधिक तलाश है।

Bihar STET 2025 Exam Date & आवेदन प्रक्रिया

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे।

  1. सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
Bihar STET 2025
Bihar STET 2025

वहां पर आपको इस तरह के एक विंडो दिखाई देगी।

  • अब आपको सबसे पहले आवेदक का रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन में दी गई डिटेल्स को पूरी फाइल करें उसके बाद है नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही से ध्यानपूर्वक भर क्योंकि इन गलतियों को बाद में सुधार नहीं जा सकता ।
  • उसके बाद उसके बाद नेक्स्ट करें और से बटन पर क्लिक करें ।
Bihar STET 2025
Bihar STET 2025
  • फिर आपको नहीं विंडो ओपन हो जाएगी ।
  • फोटो हस्ताक्षर, आपकी डिग्रियां यानी हाई स्कूल, इंटर,Graduation और उसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन की सर्टिफिकेट और मार्कशीट को अपलोड करना होगा
Bihar STET 2025
Bihar STET 2025

कौन-कौन से अपलोड करने होंगे

दसवीं की मार्कशीट जन्मतिथि
इंटर की मार्कशीट ,
ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट ,
पोस्ट ग्रेजुएट और सर्टिफिकेट मार्कशीट

  • उसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट सबमिट कर दें इस तरीके से आपका फॉर्म पूरा फाइल हो जाएगा।
  • आवेदन शुरू: 8 सितम्बर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 सितम्बर 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: अक्टूबर 2025 का पहला सप्ताह
  • परीक्षा तिथि: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025
  • आधिकारिक PDF लिंक: Bihar STET exam date 2025 PDF bsebstet.org
  • पर उपलब्ध है।

उम्मीदवार Bihar STET admit card 2025 download आधिकारिक वेबसाइट से समय पर कर लें।

Bihar STET 2025 Eligibility Criteria

पेपर 1 (कक्षा 9–10 शिक्षक): संबंधित विषय में स्नातक + B.Ed. डिग्री, न्यूनतम 50% अंक।

पेपर 2 (कक्षा 11–12 शिक्षक): संबंधित विषय में स्नातकोत्तर + B.Ed. डिग्री, न्यूनतम 50% अंक।

Bihar STET 2025 के लिए आवेदन शुल्क

STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं यदि आप सामान्य ,ओबीसी और EWS वर्ग से आते हैं तो आपको पेपर- 1 के लिए ₹960 रुपए और पेपर-2 के लिए ₹1440 रुपए देने होंगे।
वही एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पेपर- 1 के लिए ₹760 रुपए और पेपर -2 के लिए ₹1140 रुपए ऑनलाइन मोड में भुगतान करना होगा।

Bihar STET 2025 age limit

बिहार STET 2025 मैं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष सामान्य वर्ग की महिला और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 40 वर्ष से तथा एससी एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष बताइए की गई है इस प्रकार अभ्यर्थियों को उनके वर्ग के अनुसार आयु में छोड़ दी जाएगी।

सामान्य वर्ग पुरुष: अधिकतम 37 वर्ष

सामान्य वर्ग महिला: अधिकतम 40 वर्ष

SC/ST/OBC/PwD: आरक्षण नीति अनुसार छूट।

Bihar STET 2025 eligibility criteria पूरी करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

Bihar STET Paper 1 & Paper 2 Pattern

कुल प्रश्न: 150

समय सीमा: 2.5 घंटे

पेपर 1: (कक्षा 9–10)

विषय आधारित प्रश्न: 100

शिक्षण योग्यता + सामान्य ज्ञान: 50

पेपर 2: (कक्षा 11–12)

पैटर्न समान, लेकिन प्रश्न उच्च स्तर (PG) के होंगे।

दोनों पेपरों में कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं है।

“अगर आप जानें कौन-सी Best UPSI Maths Books टॉपर स्टूडेंट्स और Experts की पहली पसंद हैं। तो ये लेख पढ़ें।”

Bihar STET 2025 Syllabus in Hindi

भाषा विषय: हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत

गणित व विज्ञान: बीजगणित, त्रिकोणमिति, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान

सामाजिक विज्ञान: इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र

शिक्षण क्षमता एवं मनोविज्ञान: टीचिंग मेथडोलॉजी, चाइल्ड साइकोलॉजी

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स

Bihar STET 2025 Cut Off Marks (Qualifying Marks)

  • श्रेणी प्रतिशत (%) अंक (150 में से)
  • General / EWS 50% 75 अंक
  • BC / OBC 45.5% 68 अंक
  • SC / ST / PwD / महिला 40% 60 अंक

Bihar STET admit card 2025 download करने के बाद परीक्षा केंद्र और दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।

अधिक जानकारी और आधिकारिक अपडेट के लिए नियमित रूप से विजिट करें: bsebstet.org

सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now