How to apply PM Suraksha Bima Yojana Premium: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम,योजना में आवेदन ,क्लेम कैसे करें?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इस योजना में 20 रुपये प्रति महीने यानी 2 रुपये प्रति महीने से भी कम खर्च पर 2 लाख रुपये तक का कवर शामिल है।

PM suraksha Bima yojana Premium: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम

भारत सरकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है PM suraksha Bima yojana Premium पॉलिसी के तहत किसी दुर्घटना में व्यक्ति की आसमय में मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के धन के लिए क्लेम किया जा सकता है मृत्यु होने पर ₹200000 और पूर्णतया विकलांगता पर ₹200000 और आंशिक तौर पर अपंग होने पर ₹100000 की बीमा राशि दी जाती है

यह बीमा 1 साल के लिए होता है और व्यक्ति को इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है आपके बैंक के खाते में पर्याप्त धनराशि होना आवश्यक है।तभी जाकर इस योजना का आप लाभ ले सकते हैं।

देश में बहुत बीमा कंपनियां हैं इसके बावजूद भी भारत सरकार ने PM suraksha Bima yojana Premium जैसे योजनाएं शुरू की है क्योंकि बीमा कंपनियां उच्च दर पर बीमा प्रदान करती हैं और ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम लेती हैं। जो हर व्यक्ति के लिए दे पाना मुश्किल होता है इसलिए सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग को देखते हुए यह योजना निकाली है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपने और अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई बीमा करना चाहता है और करवाना भी चाहिए इसीलिए सरकार ने साधारण आमदनी वाले वर्ग को ध्यान में रखकर PM suraksha Bima yojana Premium की शुरुआत की है जिसका लाभ लेने के लिए व्यक्ति किसी भी दुर्घटना अथवा किसी भी परिस्थितियों में व्यक्ति को बीमा कवर प्रदान करते हैं

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पूरी जानकारी आपको ऐसे में देंगे कैसे आप योजना का लाभ उठा सकते हैं क्या पात्रता है क्या लाभ मिलेगा कैसे योजना का क्लेम करना है और अन्य बहुत सी जानकारियां आपको इसमें आर्टिकल में देखने को मिलेंगे पूरा आर्टिकल अवश्य पढ़ें।

How to apply Pm suraksha bima yojana
How to apply Pm suraksha bima yojana

What is PM Suraksha Bima Yojana Premium:क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम

भारत सरकार ने 8 मई 2015 को कोलकाता से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी। (What is PM Suraksha Bima Yojana Premium)प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम बहुत कम भुगतान करके लाभार्थी बन सकते हैं। बीमा करता के साथ कोई हादसा दुर्घटना होने की स्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता मिलती है दुर्घटना में लाभार्थी विकलांग होने या मृत्यु होने पर भी बीमा कवर मिल जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ केवल तभी मिलेगा जब आपके बैंक अकाउंट में पर्यटन राशि एवं खाता चालू होना चाहिए जिसमें हर साल एक निश्चित समय पर प्रीमियम के रूप में रुपए काट लिए जाते हैं इस योजना में 18 से 70 वर्ष तक कि व्यक्ति को बीमा प्रदान किया जाता है 70 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को बीमा प्रदान नहीं किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम क्या है?

PM suraksha Bima yojana Premium
PM suraksha Bima yojana Premium

Objective of PM Suraksha Bima Yojana Premium:प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम का उद्देश्य

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम में की राशि बढ़ाकर सालाना ₹20 करती है पहले ₹12 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान किया जाता था प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम का उद्देश्य(Objective of Objective of PM Suraksha Bima Yojana Premium) है

भारत सरकार ने गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रहकर या योजना बनाई है कोई भी दुर्घटना होने पर मिडिल क्लास की फैमिली के पास ना तो इलाज के लिए इतने पैसे रहते हैं और ना ही घर के मुखिया की मृत्यु की दशा में परिवार अपने के लिए तुरंत जमा पुंजी और ना ही परिवार के मुखिया यानी मिडिल क्लास की फैमिली के पास इतना धन होता है कि वह तुरंत परेशानी से ऊपर आ सके।

ऐसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने पीएम सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम की शुरुआत की है जिसमें ₹100000 से लेकर ₹200000 तक का बीमा कवर लाभार्थी को दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपका बैंक खाता होना आवश्यक है और जब भी प्रीमियम आपके अकाउंट से डेबिट किया जाता है तो उसे समय आपके खाते में पर्याप्त राशि होना आवश्यक है यदि उसे समय राशि नहीं होंगे तो आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम से लाभ नहीं मिलेगा इसीलिए विशेष रूप से ध्यान में रखें 1 जून के टाइम पर खाते में धनराशि बनाए रखें।

What is PM Suraksha Bima Yojana Premium:प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रीमियम का भुगतान

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम में आपको योजना का लाभ उठाना है तो आपका बैंक खाता होना आवश्यक है जिसमें ऑटो डेबिट की सुविधा अवश्य होनी चाहिए सुविधा बैंक के द्वारा शुरू की जाती है तो बीमा करने वाले व्यक्ति का अर्थात लाभार्थी के बैंक खाते से हर साल का राशि यानी कम से कम ₹12 काटे जाते हैं

प्रीमियम की राशि 1 जून से पहले काट दी जाती है लेकिन यदि 1 जून को आपके खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा शुरू नहीं हुई। तो तो आपको इस सुविधा का यानी योजना का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि जब तक आपके खाते से ₹12 का प्रीमियम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नहीं जाएगा तब तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

  • भारतीय जो उम्र 18 से 70 के बीच होनी चाहिए जब भी बीमा करता की उम्र 70 साल से अधिक हो जाती है तो उसे समय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को भी बंद कर दिया जाता है।
  • यदि आपके बैंक खाते में लंबे समय से प्रीमियम प्रीमियम का भुगतान नहीं किया गया है तो भी कुछ समय बाद आपको इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा ।
  • प्रीमियम के भुगतान के समय पर्याप्त राशि बैंक खाते में न होने पर आपको इस योजना से बाहर कर दिया जाता है।
  • यदि भीम करता जाने लाभार्थी एक से अधिक खातों को योजना के माध्यम से पंजीकृत कराया है तो जब भी इस बारे में जानकारी मिलेगी इस वक्त सारा प्रीमियम जप्त कर लिया जाएगा और बीमा खबर भी समाप्त हो जाएगा ।

How To Claim in PM Suraksha Bima Yojana:PM सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम में एक्सीडेंट इंश्योरेंस करने वाले व्यक्ति की किसी हादसे में मौत होने पर पेमेंट रकम का भुगतान नॉमिनी या उसके परिवार को किया जाता है सड़क दुर्घटना या अन्य किसी हादसे में पॉलिसी धारा की मौत होने पर परिवार को तो लख रुपए का भुगतान किया जाता है हालांकि दुर्घटना पर अगर पॉलिसी धारक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे ₹1Lakh का भुगतान किया जाता है।

  • दुर्घटना पर अगर पॉलिसी धारक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे ₹1Lakh का भुगतान किया जाता है।
  • पॉलिसीधारक का नॉमिनी या परिवार के सदस्य कैसे इस रकम को क्लेम कर सकते हैं ।
  • क्लेम करने के लिए नॉमिनी को उसे बैंक या इंश्योरेंस कंपनी में जाना होगा जहां से अपने पॉलिसी खरीदी थी।
  • बैंक या इंश्योरेंस कंपनी एक क्लेम फॉर्म देगी इस भर कर जमा करना होगा इसमें नाम पता मोबाइल नंबर अस्पताल का विवरण जैसी डिटेल्स फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होता है।
  • क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए https://www.jansuraksha.gov.in/ContactUs.aspx पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद क्लेम फॉर्म पर क्लिक करें।
  • जिस भी भाषा में आपको क्लेम फॉर्म डाउनलोड करना है उसे आप चल सकते हैं ।
  • पॉलिसी धारा के सारे दस्तावेजों के साथ बीमा कंपनी /Bank को भरा हुआ फार्म जमा करें फार्म के साथ डेथ सर्टिफिकेट अवश्य लगे ।
  • इंश्योरेंस कंपनी या बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करेगी।
  • इंश्योरेंस कंपनी या बैंक आपके दस्तावेजों की जांच के बाद आपके खाते में क्लेम की गई राशि डाल दी जाएगी ।
pm suraksha Bima yojana premium
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक ( https://www.jansuraksha.gov.in )वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आप होम पेज पर आ गए होंगे आवेदन की स्थिति जांचे के लिए विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें ।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें और Result आपके सामने होगा ।

आम लोगों केमहत्वपूर्ण सवाल

1.केंद्र सरकार ने तो एक Toll फ्री नंबर 1800-180-111, 1800-110-001नंबर जारी किए हैं योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने टोल फ्री नंबर भी निकाल सकते हैं

Pm suraksah Bima yojana premium Toll free no.
pm suraksha bima yojana

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?

8 मई 2015 को कोलकाता से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कितनी धनराशि लाभार्थी को मिलती है?

₹1 lakh-2 lakhs

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कब दिया जाता है?

योजना में शामिल लाभार्थी किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर लाभार्थी या उसके परिवार को सूचना का लाभ दिया जाता है।

Importent Documents :महत्वपूर्ण दस्त्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र(एज प्रूफ)
  • बैंक खाते का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी की List कैसे देखें।

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.jansuraksha.gov.in)पर जाएं।
  • होम पेज पर लाभार्थी की सूची के लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब आपको नए पेज पर अपने राज्य जिला और ब्लॉक का चयन करना होगा ।
  • उस इलाके की लिस्ट आ जाएगीइलाके में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने वाले व्यक्तियों की List आपके सामने आ जाएगी ।

official website

PM Suraksha Bima Yojana eligibility: पात्रता

  • भारत का नागरिक हो ।
  • यह योजना 18 से 70 वर्ष की आसमय के लोगों के लिए है।
  • जिनके पास बचत बैंक(saving account ) है।
  • जो वार्षिक नामांकन के आधार पर 1 जून से 31 मई तक ऑटो-डेबिट सक्षम करने के लिए अपनी सहमति दे सकते हैं।

More information click here

Author

  • RAVINDRA KUMAR

    लेखक परिचय:Hello friends! My name is Ravindra Kumar, I am from Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. I am a Hindi blogger and my main aim is to provide accurate information about government schemes, government jobs, automobiles, entertainment and trending news to the general public - especially to people living in rural and remote areas. I have been doing content writing for the last 1 year and I have done graduation in History (B.A. in History) and also have good knowledge of computers.

Leave a Comment