Most Popular UPSI Maths Books 2025 की पूरी लिस्ट यहाँ देखें। जानें कौन-सी Best UPSI Maths Books टॉपर स्टूडेंट्स और Experts की पहली पसंद हैं।
परिचय
UP Police Sub Inspector (UPSI) Exam 2025 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गणित (Maths) एक scoring subject है। सही किताबों से पढ़ाई करने पर यह सेक्शन आपके लिए सबसे आसान और high scoring बन सकता है।
कई aspirants Google पर सर्च करते हैं – “Most Popular UPSI Books for Maths”, ताकि उन्हें यह पता चल सके कि वर्तमान में कौन-सी किताबें सबसे ज़्यादा उपयोगी और टॉप पर चल रही हैं।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए 2025 की सबसे लोकप्रिय और recommended UPSI Maths books की सूची लेकर आए हैं, जिनसे हजारों छात्रों ने तैयारी की और सफलता पाई।
UPSI Maths Syllabus (संक्षिप्त जानकारी)
UPSI Written Exam में गणित सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें शामिल प्रमुख टॉपिक्स:
सरलकरण (Simplification)
प्रतिशत (Percentage)
लाभ-हानि (Profit & Loss)
औसत (Average)
अनुपात व समानुपात (Ratio & Proportion)
समय और कार्य (Time & Work)
समय, गति और दूरी (Time, Speed & Distance)
साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
बीजगणित (Algebra)
ज्यामिति व क्षेत्रमिति (Geometry & Mensuration)
त्रिकोणमिति (Trigonometry)
सांख्यिकी (Statistics)

Top selling books of UPSI list
UPSI Mathematics, UPSI Maths 2025 — अंकित भाटी Sir & राहुल तिवटिया Sir
UPSI Maths के लिए अंकित भाटी सर और राहुल तेवतिया sir फेमस पुस्तक है यह किताब जुलाई 2025 में न्यू एडिशन के रूप में आई है और रोजगार पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित करी गई है हिंदी माध्यम में संपूर्ण अभ्यास ,उदाहरण सहित हाल हैं।
इसके अतिरिक्त UPSI Exam को टारगेट करके इस पुस्तक को डिजाइन किया गया है इसीलिए इस पुस्तक को फेमस पुस्तक मानी जाती है क्योंकि इतने लंबे समय से टीचिंग क्षेत्र में एक्सपीरियंस होने के करण विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा अपना एक्सपीरियंस इस पुस्तक में साझा किया है किताब की रेटिंग की बात करी जाए तो इसकी रेटिंग 4.5/5 के साथ लगभग 18000+ से भी ज्यादा रिव्यू इसमें छात्रों के द्वारा दिया गया है इससे पता चलता है कि UPSI Maths 2025 की फेमस पुस्तक के रूप में हम कह सकते हैं।
UP Police Mathematics Book for UPSI Daroga 2025-26 — Aditya Ranjan Sir
उत्तर प्रदेश में दरोगा की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए आदित्य रंजन सर की फेमस पुस्तक का यूपी पुलिस मैथमेटिक्स बुक्स फॉर यूपीएसआई के ऊपर 2025- 26 अभ्यास के लिए फेमस है इसके संस्करण की हम बात करें तो 2025 वह संस्करण है यह किताब हिंदी में उपलब्ध है विशेष विशेष कर 2000+ प्रैक्टिस सेट इसके अंतर्गत किया गया है।
दरोगा भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के या अन्य राज्यों के युवाओं की मन में यह एक सवाल रहता है कि कौन सी पुस्तक का सबसे ज्यादा फेमस है most popular upsi books for maths कि हम बात करें तो इस समय यह दोनों पुस्तक काफी ज्यादा फेमस हैं युवाओं की पहले पसंद है बन रही है।
क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार युवाओं को इस पुस्तक ज्यादा पसंद आ रहे हैं और किताबों की हम बात करें क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ रहे टीचर पुस्तकों में बहुत सारा एक्सपीरियंस अपना प्रदान किया गया है इस पुस्तक की हम बात करें तो दोनों ही पुस्तक बहुत ही अच्छी लिखी गई है टॉपिक वाइज है इसमें दिया गया है ।
Quickest Mathematics — Kiran Publication
2025 में यह भी किताब लॉन्च करी गई थी न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी अनुभव में एक भरोसेमंद शुक्ला बनी हुई है इस पुस्तक की हम खास बात करें तो पुस्तक को किरण पब्लिकेशन के द्वारा ही इसको निकल गया है संक्षिप्त स्पीड तकनीक का व्यापक समावेश देखने को मिलता है इसीलिए युवाओं को यह पुस्तक काफी पसंद आ रही है।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे युवाओं के मन में सवाल के कौन सी पुस्तक maths के लिए बेस्ट होने वाली है तो बता दें कि मोस्ट पॉपुलर यूपीएसआई फॉर मैथ्स जो आज के टाइम पर सबसे ज्यादा फेमस नजर आ रही है क्योंकि युवाओं का क्रेज़ इन किताबों के प्रति ज्यादा दिखाई दे रहा है तो हम कह सकते हैं की सबसे ज्यादा फेमस हो सके यही है।
Comparison Table – UPSI Maths की Top Books
क्रम | किताब का नाम | लेखक/प्रकाशक | सबसे उपयुक्त किसके लिए? |
1 | UPSI Mathematics 2025 | अंकित भाटी & राहुल तिवटिया | UPSI aspirants (Basics + Full Syllabus) |
2 | UP Police Maths Daroga 2025-26 | आदित्य रंजन सर | | Practice और Smart Solutions |
3 | Quickest Mathematics | Kiran Publication | Speed + Short Tricks |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. UPSI Maths के लिए सबसे popular book कौन-सी है?
👉 2025 में सबसे लोकप्रिय किताबें हैं – UPSI Mathematics (अंकित भाटी सर) और UP Police Maths Daroga 2025-26 (आदित्य रंजन सर)।
Q2. क्या सिर्फ एक किताब से तैयारी हो सकती है?
👉 बेसिक और प्रैक्टिस के लिए एक किताब काफी नहीं है। आपको कम से कम 2 किताबें पढ़नी चाहिए – एक बेसिक/थ्योरी और एक प्रैक्टिस के लिए।
Q3. क्या Quickest Mathematics UPSI के लिए जरूरी है?
👉 हाँ, अगर आप speed और short tricks में सुधार चाहते हैं तो यह किताब जरूर पढ़ें।
1 thought on “Most Popular UPSI Books for Maths 2025 :यूपीएसआई गणित की सर्वश्रेष्ठ किताबें”