Pmayg:पीएमआवास योजना (ग्रामीण)में कैसे करें अप्लाई ,जाने क्या हैं योग्यता ,अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 दिसंबर 2025।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 दिसंबर,2025 कर दी गई है पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 may निर्धारित की गई थी पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र होने पर आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट(pmayg.gov.in) पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं

pm awas yojana gramin 2025 :क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)

केंद्र सरकार में साल 2016 आवास योजना ग्रामीण घुलेंस किया था इस योजना का उद्देश्य है ग्रामीण भारत के बेघर या कच्चे मकान में रहने वाले परिवार को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए और उन्हें पक्का घर प्रदान किया है चाहे इस योजना के तहत सरकार मैदानी क्षेत्र में घर बनाने के लिए 120000 रुपए की आर्थिक मदद देती है इसके अलावा कई दूसरे फायदे जैसे सस्ता टॉयलेट के लिए अलग से आर्थिक मदद दी जाती है

पीएम आवास योजना(pm Awas yojana gramin) के तहत सरकार जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान के लिए वित्तीय या आर्थिक सहायता प्रदान करती है इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों को आर्थिक मदद दी जाती है अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले योग्यता को समझे इस आर्टिकल में हम ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए पात्रता को समझेंगे।

pmayg

Last date online apply : आवेदन की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 दिसंबर,2025 कर दी गई है पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 may निर्धारित की गई थी


Eligibility for Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin:पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत के ग्रामीण क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास चार पहिया वाहन या कोई भी बड़ा वहां नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी की परिवार की मासिक आय 15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार का सदस्य कोई भी सरकारी नौकरी ना करता हो ना ही डॉक्टर हो इंजीनियर वकील नहीं होना चाहिए और ना ही आयकर दाता होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि और 5 एकड़ या अधिक असंचित घूम नहीं होनी चाहिए ।

प्रधानमंत्री आवास योजना सेल्फ सर्वे फॉर्म कैसे भरें

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र होने पर आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट(pmayg.gov.in) पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं आवेदन में आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी इसके बाद आपको फॉर्म अपलोड करना होगा इसके बाद सर्च करें पर क्लिक करना होगा अब अपना नाम चुने और रजिस्टर पर क्लिक करें अब आपको अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगे ध्यान रहे की आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड और पक्का घर नहीं होने का शपथ पत्र की जरूरत पड़ेगी आवेदन पूरा होने के बाद अधिकारी वेरिफिकेशन करेंगे

  • पीएम आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज में दिए गए “Pradhan Mantri Awas yojana gramin” पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद “Awas plush survey” पर क्लिक करें ।
  • फिर “Latest App version for awas plush” के सामने दिए Download बटन पर क्लिक करके ऐप को तुरंत डाउनलोड करें ।
  • इसके बाद “Aadhar face RD” app Download” को डाउनलोड करें।
  • awas plush app को open करें फिर दिए गए विकल्प में “self survey“(सेल्फ सर्वे) विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर अपनी “Aadhar number” आधार नंबर को Enter करें।
  • इसके बाद दिए गए “authentication” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपने फेस को स्कैन करें और KYC (केवाईसी) पूरी करें।
  • फिर 4 अंको का पिन सेट करके अपने app में लॉगिन करें।
  • दिए गए“Add/Edit survey“के विकल्प पर क्लिक करें और मांगे गए जरूरी विवरण को दर्ज करके आगे के प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद अपने कच्चे मकान या फिर या फिर झोपड़ी की दो तस्वीर अपलोड करके”Add remarks” पर जाएं
  • यहां” कच्चा घर”लिखकर दिए गए “save & Next” विकल्प पर क्लिक करें ।
  • फिर कच्चा फिर पक्का घर निर्माण के लिए इच्छित विकल्प “select”करें “proceed” बटन पर क्लिक करें और “application preview” विकल्प पर क्लिक करके जमा जानकारी की पुनः जांच करते हैं।
  • अब “Last“में “proceed” पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दें ।

apply now

read more information

Author

  • लेखक परिचय:Hello friends! My name is Ravindra Kumar, I am from Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. I am a Hindi blogger and my main aim is to provide accurate information about government schemes, government jobs, automobiles, entertainment and trending news to the general public - especially to people living in rural and remote areas. I have been doing content writing for the last 1 year and I have done graduation in History (B.A. in History) and also have good knowledge of computers.

Leave a Comment

Exit mobile version