Rajasthan Group D Admit Card 2025 – Download Link, Exam Date, Dress Code & Guidelines

Rajasthan Group D Admit Card 2025 जारी हो चुका है। उम्मीदवार अब अपने Admit Card को Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जारी भर्ती यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे उसी के संबंध में उक्त परीक्षा का आयोजन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Group D Exam Date 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जारी भर्ती यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे उसी के संबंध में उक्त परीक्षा का आयोजन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।


बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा दिनांक 19/ 9 /2025 से शुरू होकर 21/9/2025 तक की तीन दिन तक चलेगी प्रत्येक दिन दो शिफ्ट होंगी प्रथम शिफ्ट के समय की बात करी जाए तो प्रार्थना 10:00 बजे दोपहर के 12:00 बजे इसी तरीके से 20 तारीख, 21 तारीख को भी इसी तरीके से परीक्षा कार्यक्रम रखा गया है सभी छात्रों से या सूचित किया जाता है कि अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

राजस्थान ग्रुप डी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले परीक्षार्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे। अतः अभ्यर्थियों से निवेदन है कि प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र दिनांक 12/ 9/ 2025 की sso ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें प्रोफेशनल ई प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

दूसरा तरीका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.i पर आए उसके बाद Click on Get Admit Card Option पर क्लिक करें उसके बाद अभ्यर्थियों को अपना application number और अपने जन्मतिथि(DOB) दर्ज करना होगा इस प्रकार एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।

Rajasthan Group D 2025 important guidelines

राजस्थान ग्रुप डी भर्ती में प्रश्न पत्रों को घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जी हां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि परीक्षा के संबंध में प्रश्न पत्रों के दुरुपयोग को रोकने के लिए परीक्षा समाप्त होने के बाद हर शिफ्ट के अभ्यर्थियों से उनकी प्रश्न पत्र बुकलेट अपने साथ घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी अर्थात उनसे बुकलेट वापस ले ली जाएगी।


अभ्यर्थी अपने साथ ओएमआर शीट की कार्बन प्रति ले जा सकते हैं अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र की सीरीज या सिंबल ध्यान रखें अंतिम परीक्षा समाप्ति के 24 घंटे के भीतर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए समस्त परियों के प्रश्न पत्रों के समस्त सेट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जहां से अभ्यर्थी अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रुप डी भर्ती के लिए परीक्षार्थियों के लिए आयोग की तरफ से छात्रों को परीक्षा के संबंध में कुछ निर्देश दिए गए हैं। जिनमें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं ताकि तलाशी के उपरांत आप समय पर परीक्षा कक्षा में नियत स्थान पर बैठ सके एग्जाम शुरू होने के बाद से 1 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा क्योंकि एग्जाम शुरू होने के 1 घंटे के पहले ही परीक्षा केंद्र को के खेतों को बंद कर दिया जाता है इसके बाद इसे भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।



परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि रेल बस या फिर किसी भी अन्य साधन से यात्रा कर रहे हैं तो अपनी जिम्मेदारी को समझें और किसी भी यात्रा की अनहोनी से बचें परीक्षा केंद्र पर तथा यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखिए अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक वितरण दर्ज होने की स्थिति में आप परीक्षा से बाहर हो जाएंगे ।


परीक्षा केंद्र पर अपना प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र, एक मूल फोटो कॉपी ,पहचान पत्र या फिर आधार कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं । आधार कार्ड में जन्मतिथि का होना अति आवश्यक है विशेष परिस्थितियों में ही पैन कार्ड पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक का मिलान किया जाएगा और अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपनी एक नवीनतम रंगीन मूल फोटो जरूर ले जाएं और इसके साथ ही अपने साथ नीले रंग की स्याही वाले बालपन को लेकर आदि आवश्यक जाएं।

“अगर आप Most Popular UPSI Books for Maths 2025  की जानकारी चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें।”

Rajasthan Group D exam date  2025
Rajasthan Group D exam date 2025

Rajasthan Group D Exam Dress Code 2025

राजस्थान ग्रुप डी परीक्षा के ड्रेस कोड: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी की परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन शक्ति से कराया जाएगा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की प्रवेश के लिए निम्नलिखित ड्रेस कोड लागू होंगे पूरी आस्तीन के शर्ट या टीशर्ट कुर्ता पजामा या पैंट पहन सकते हैं
note: परीक्षा में शामिल होने वाले महिला, पुरुष अभ्यर्थी जींस पहनकर बिल्कुल भी ना जाए

महिला अभ्यर्थियों सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी / पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहनकर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगा सकती हैं

FAQs for Rajasthan Group D Admit Card 2025

Q1. Rajasthan Group D Admit Card 2025 कब जारी होगा?
12 सितंबर 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q2. Rajasthan Group D Admit Card डाउनलोड करने में Error आए तो क्या करें?
Official Website Refresh करें या SSO ID से Login करें।

Q3. Rajasthan Group D Exam Date 2025 क्या है?
19 से 21 सितंबर 2025 तक।

Q4. Exam Center & Timing Admit Card में कैसे मिलेगा?
Admit Card PDF में पूरा Exam Centre & Timing Mention होगा।

Q5. Dress Code क्या है Rajasthan Group D Exam का?
पुरुष Jeans नहीं पहनें और महिलाएं Heavy Jewelry न पहनें।

Author

  • RAVINDRA KUMAR

    लेखक परिचय:Hello friends! My name is Ravindra Kumar, I am from Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. I am a Hindi blogger and my main aim is to provide accurate information about government schemes, government jobs, automobiles, entertainment and trending news to the general public - especially to people living in rural and remote areas. I have been doing content writing for the last 1 year and I have done graduation in History (B.A. in History) and also have good knowledge of computers.

Leave a Comment