sbi Pmjjby certificat download:एसबीआई PMJJBY प्रमाणपत्र डाउनलोड,कैसे करेंक्या है योजना!

sbi Pmjjby certificat download

गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भी आसानी से कराएं जीवन बीमा इसे 9 मई 2015 को लॉन्च किया गया था। अपने 10 वर्ष पूरे होने पर, इस योजना को 23 करोड़ से अधिक नामांकन और 9 लाख परिवारों को दावे प्राप्त होने के साथ सफल माना गया है।,

sbi Pmjjby certificat download

दुनिया आज डिजिटल युग में, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट ऑनलाइन एक्सेस करना अधिक सुविधाजनक और कुशल हो गया है इसी प्रकार अपना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना( sbi PMJJBY certifiacate download) सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत आसान और सुलभता प्रदान करता है।आईए जानते हैं हम अपना pmjjby certificate online डाउनलोड कैसे करते हैं जिसमें आवश्यकता पड़ने पर पीएमजेजे(pmjjby) स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मोदी सरकार द्वारा एक जीवन बीमा योजना लॉन्च की गई है जिसका उद्देश्य देश की जनता और उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करना इस योजना के तहत लाभार्थी को बीमा कवर के रूप में दो लाख रुपए दिए जाते हैं आज के टाइम पर कुछ इसी प्रकार की योजनाओं की आवश्यकता देश के लोगों की जरूरत है।

PMJJBY :लाभार्थी की अचानक मृत्यु की स्थिति में पॉलिसी के लाभार्थी को ₹200000 का मृत्यु कवरेज प्रदान करती है क्योंकि PMJJBY एक शुद्ध अवधि बीमा योजना है इसीलिए यह कोई समर्पण लाभ प्रदान नहीं करती है इस पॉलिसी के तहत किसी भी कारण से बीमा धारक की मृत्यु होने पर ₹200000 का कवरेज मिलता है प्रीमियम 436 रुपए प्रतिवर्ष है जो ग्राहक की पसंद के अनुसार योजना के तहत प्रत्येक वार्षिक कवरेज 31 may को या उससे पहले किसी रूप में बैंक खाते से डेबिट हो जाती है

sbi Pmjjby certificat download
sbi Pmjjby certificat download

sbi pmjjby सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें।
यदि आप अपना PMJJBY certificate ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें और अपना certificat Download करें।

चरण 1. अधिकृत वेबसाइट पर जाएं; एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट या https://www.sbilife.co.in/ के माध्यम से वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

चरण 2 अब आप SBI की Official website पर आ चुके हैं इसके बाद login section Click क्लिक करें फिर दिए गए विकल्प में Smart Group care को Click क्लिक करें ।

चरण 3 अब आपके सामने फिर से नया Tab Open होगा अब आपको फिर से Login के option पर Click करें और Mobile Number एवं captcha को Fill करें Submit Button पर Click करें। ध्यान रहे अपना मोबाइल नंबर वही दर्ज करें जो आपके बैंक खाते से Link है।

चरण 4. अब आपके बैंक खाते मैं register Mobile Number पर एक 4 Digit की OTP भेजी जाएगी अब आपको OTP FIll करें और Submit Button पर Click करें अब आपके सामने PMJJBY का पॉलिसी नंबर दिखाई देगा ।

चरण 5. अब आपको PMJJBY Policy पर क्लिक करना होगा ,Click करते ही आपके बारे में सारी डिटेल्स ओपन हो जाएगी Customer ID, Applicant Name ,Download जैसे Options दिखाई देंगे अब आपको PMJJBY का Certificate Download करने के लिए PDF बटन पर क्लिक करेंगे और आपके सामने PDF Download होना शुरू हो जाएगी।
और कुछ ही सेकंड में आपके सामने आपकी प्रोफाइल डाउनलोड होकर आ जाएगी।

what is pmjjby

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY) एक बीमा योजना है जो की व्यक्ति की मृत्यु होने पर जीवन बीमा प्रदान करती है चाहे वह किसी भी कारण से मृत्यु हुई हो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष की होनी चाहिए सभी व्यक्ति जो भाग लेने वाले हैं उनका खाता बैंक या फिर डाकघर के में होना चाहिए तभी वह इस योजना में शामिल हो सकते हैं विमित व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹200000 के रूप में दिए जाते हैं

pmjjby योजना के तहत बिना किसी मेडिकल जांच के आसानी से नामांकन की सुविधा बैंक को दाग करो या ऑनलाइन उपलब्ध है इस योजना का लाभ एनआरआई NRI भी ले सकते हैं इस योजना की घोषणा 2015 के केंद्रीय बजट में की गई थी उसे दौरान 20% आबादी के पास कोई बीमा कवरेज नहीं था इन्हीं जरूरत की वजह से केंद्र सरकार ऐसी योजना लाई जो आज वाकई में सफल साबित हुई है का उद्देश्य भर में जीवन बीमा तक पहुंच बढ़ाना है के मुख्य लाभार्थियों में 74% ग्रामीण क्षेत्र से हैं और 53% महिलाएं हैं

How To pmjjby Renewal

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले रहे ले रहे बीमित व्यक्ति को यदि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना रिन्यूअल करवाना है तो अपने बैंक खाते में ऑटो डेबिट सुविधा अवश्य चालू रखें और खाते में पर्याप्त धन रखे हैं ताकि बैंक की तरफ से 24 may से 31 may के बीच में आपके खाते से वार्षिक प्रीमियम ₹ 436 रुपए काट लिए जाते हैं इन रूपों के बदले में बैंक आपको 1 जून से लेकर 31 may तक की 1 साल तक की कवरेज प्रदान करती है।

यदि 1 साल के भीतर विमित व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी या दुर्घटना हो जाती है तो विमित व्यक्ति के परिवार को ₹200000 के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है pmjjby Renewal बीमा योजना रिन्यूअल करवाना बहुत ही आसान है बस आपको अपने बैंक खाते में समय-समय पर प्रयाग धनराशि बनाए रखना है ।

How to stop pmjjby is sbi online :sbi pmjjby को बंद कैसे करें ऑनलाइन

यदि आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं और आप इस योजना से बाहर आना चाहते हैं तो आप दो तरीके से इस योजना से बाहर आ सकते हैं।

STEP 1. SBI Net Banking नेट बैंकिंग के माध्यम से SCheme से बाहर आ सकते हैं सबसे पहले SBI इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें, और एसबीआई की SBI official website पर जाएं उपयोगकर्ता अपना नाम पासवर्ड के साथ अपने बैंक खाते में Login करें ।


STEP 2.Login होने के बाद अब आप PmJJBY पर जाएं Login करने के बाद E-Services Tab दिखेगा और यहां पर Click करें जिसमें PMJJBY शामिल होता है ।


STEP 3. अब आपको Deactivation के opation को चुनना होगा और सदस्यता रद्द करने का अनुरोध करना होगा।और आपकी पुष्टि के बाद आपकी PMJJBY सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और आगे से कोई भी बैंक खाते से प्रीमियम काटा नहीं जाएगा ।

Offline Mode :

अपने एसबीआई ब्रांच में जाकर सबसे पहले अपनी नजदीकी SBI बैंक शाखा में जाएं, अब आप बैंक अधिकारी से PMJJBY निष्क्रियता फॉर्म का अनुरोध करें या एसबीआई वेबसाइट से डाउनलोड करें और अपनी जानकारी भरे हुए फॉर्म को अपने दस्तावेज के साथ बैंक अधिकारी को जमा करें, एसबीआई शाखा के बैंक अधिकारी आपके अनुरोध को ध्यान में रखकर आपकी PMJJBY सदस्यता रद्द कर देंगे।

officail website Click to and Go to website

Related Schemes Read

Author

  • RAVINDRA KUMAR

    लेखक परिचय: नमस्कार दोस्तो! मेरा नाम रवीन्द्र कुमार,मैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला हूँ हैं। मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ मुख्य उद्देश्य है सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों और रोजगार से जुड़ी सही, सटीक और उपयोगी जानकारी को आम जनता तक पहुंचाना — खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक। मैं पिछले 1 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और मैंने इतिहास विषय से स्नातक (B.A. in History) किया है और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी भी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top