UP Police Home Guard Bharti:उ0प्र0 पुलिस होमगार्ड भर्ती ,44000 पदों पर भर्ती के लिए तैयारियां शुरू!

मई में योगी सरकार लेकर आई है युवाओं के लिए खुशखबरी, 44,000 होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए तैयारियां शुरू, दसवीं पास करें अप्लाई पहले लिखित परीक्षा और फिर दौड़।

UP Home Guard Bharti:होमगार्ड जवानों की भर्ती

होमगार्ड जवानों की भर्ती को लेकर जुलाई के अंतिम सप्ताह तक की आवेदन मांगे जा सकते हैं। होमगार्ड की भर्ती सिपाही भर्ती परीक्षा के तर्ज पर करने की तैयारी चल रही है बता दें कि होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति भर्ती को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं।

पहले यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी करने की तैयारी थी लेकिन अब इसे एक ही चरण में पूरा किया जाने पर विचार चल रहा है कोशिश की जा रही है कि जिला स्तर के बजाय यह भर्ती मुख्यालय स्तर पर कराई जाए कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में इस समय 1,18,348 पद स्वीकृत है और वर्तमान में 74 जवान ही तैनात हैं इसीलिए इस भर्ती को आयोजित किया जा रहा हैं। कि युवा इस भर्ती में शामिल होकर प्रदेश में प्रदेश में अपनी सेवाएं दे।

UP Police Home Guard Bharti 2025

UP Police Home Guard Bharti Notification :यूपी पुलिस होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन कब आएगा?

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 44000 जवानों की भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है UP Police Home Guard Bhartiको लेकर जुलाई की अंतिम सप्ताह तक आवेदन मांगे जा सकते हैं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति भर्ती को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं होमगार्ड की भर्ती, सिपाही भर्ती परीक्षा के तर्ज पर करने की तैयारी की जा रही है हाई स्कूल परीक्षा pass करने वाले 18 से 45 वर्ष की अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

UP Home Guard Bharti Exam Mode

UP Police Home Guard Bharti को लेकर शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है पहले भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी करने की थी लेकिन अब इसे एक ही कोशिश है कि जिला स्तर के बाजाय यह भर्ती मुख्यालय स्तर पर कराई जाए। UP Police Home Guard Bharti लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 2.5 किलोमीटर करने पर भी विचार किया जा रहा है होमगार्ड के 1,18,348 पद स्वीकृत है जबकि वर्तमान में 74000 जवान ही तैनात हैं बाकी पद रिक्त हैं।

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल ,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन , लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी वहीं भर्ती नोटिफिकेशन की बात करें तो जुलाई में आने की 100% संभावना है।

44000 home guard bharti on july
UP police bharti 2025

यूपी पुलिस में 28000 पदों पर भर्ती होनी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं गरीब 28000 पदों पर भारती के लिए विज्ञापन जारिक बता दे उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा के 4543 पद, कांस्टेबल के 19220 पद ,Jail warden :जेल वार्डन के 2833 पद रिक्त हैं ।युवाओं को विज्ञापन जारी होने का बेसब्री से हो रहा है इंतजार

  1. कांस्टेबल के 19,220 पद:
  2. आरक्षी पीएसी के 9837 पद
  3. आरक्षी UP विशेष सुरक्षा बल 1341 पद
  4. आरक्षित पीएसी महिला बदायूं, गोरखपुर ,लखनऊ महिला बटालियन में 2282 पद हैं ।
  5. आरक्षी नागरिक पुलिस के 3245
  6. पर आरक्षी पीएसी/ सशस्त्र पुलिस के 2444
  7. आरक्षित घुड़सवार पुलिस के 71

Jail warden: जेल वार्डन के 2833 पद।
कारागार मुख्यालय बंदी रक्षक 2833 पदों पर भर्तियां करेगी ।
रेडियो सहायक परिचालक के 44 कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 1153 पदों पर भर्ति की जाएगी।

Official website =Click now

UPSSSC Notification out Check Details =Click now

यूपी में 14 साल बाद होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती , महिलाओं को20% आरक्षण लाभ मिलेगा ।
पिछली बार वर्ष 2011 में होमगार्ड भर्ती की गई थी। उसके बाद लगातार इस भर्ती का इंतजार युवाओं द्वारा किया जा रहा था।

Author

  • लेखक परिचय:Hello friends! My name is Ravindra Kumar, I am from Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. I am a Hindi blogger and my main aim is to provide accurate information about government schemes, government jobs, automobiles, entertainment and trending news to the general public - especially to people living in rural and remote areas. I have been doing content writing for the last 1 year and I have done graduation in History (B.A. in History) and also have good knowledge of computers.

Leave a Comment

Exit mobile version