UPSSSC PET Answer Key 2025 out जारी! अभी PDF डाउनलोड करें, स्कोर कैलकुलेट करें और 15 सितंबर तक objection दर्ज करें। Direct Link यहाँ देखें।
Highlight
- Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
- Objection कैसे फाइल करें?
- स्कोर कैसे calculate करें?
- Result कब आएगा?
PET 2025 Answer Key PDF
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक आहार्थ परीक्षा 2025 की लिखित परीक्षा दिनांक 6 सितंबर शनिवार और 7 सितंबर रविवार 2025 को प्रत्येक दिन दो पारियों में उत्तर प्रदेश के 48 जनपदों में परीक्षा आयोजित की गई थी
तभी से युवाओं सभी से युवाओं को अपनी आंसर की का इंतजार है इसी के संबंध में आयोग के द्वारा एक आवश्यक सूचना आई है समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 6, 7 सितंबर 2025 को संपन्न लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि तथा पहली बार आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अपनी अपनी आंसर key मिला लें
अगर आपने UPSSSC PET 2025 Exam दिया है, तो आपके लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2025 Answer Key जारी कर दी है। अब उम्मीदवार अपने पेपर का मिलान कर सकते हैं और यदि किसी प्रश्न में गड़बड़ी लगती है तो Objection भी दर्ज कर सकते हैं।
Step-by-Step Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
UPSSSC की ऑफिशियल साइट खोलें। UP PET परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर आना है उसके बाद आंसर की क्षेत्र पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको शिफ्ट वाइस आंसर की कितनी PDF प्राप्त होंगे
“PET 2025 Answer Key” पर क्लिक करें।
शिफ्ट वाइज Answer Key PDF डाउनलोड करें।
प्रिंट निकालकर अपने जवाबों से मिलान करें।

Objection कैसे करें?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 9 सितंबर 2022 को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी करती है परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक website : upsssc.gov.in से चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा उत्तर प्रदेश की 48 जनपदों में दो पारियों में आयोजित की गई थी।
यदि उम्मीदवार upsssc answerkey से असंतुष्ट हैं तो 15 सितंबर तक चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा लोगिन करने के बाद upsssc pet 2025 आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा उसे प्रश्न का चयन करें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं उसके बाद उसके बाद एक वह स्पष्टीकरण प्रदान करना होगा या फिर एक वैध दस्तावेज अपलोड करना होगा। जो की सही मायने में सही होना चाहिए उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें इस प्रकार आप अपनी आपत्तियों को दर्ज कर सकते हैं।
अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगता है, तो आप objection दर्ज कर सकते हैं।
Objection Window: 15 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा।
प्रति प्रश्न शुल्क: ₹100 (यदि objection सही पाया जाता है तो रिफंड मिल सकता है)।
Object करने के लिए official login करें।
स्कोर कैसे कैलकुलेट करें?
कुल प्रश्न: 100
सही उत्तर: +1 अंक
गलत उत्तर: –0.25 अंक
खाली छोड़ा: 0 अंक
👉 Formula:
Total Score = (Correct × 1) – (Wrong × 0.25)
Final Answer Key & Result
Objection के बाद Final Answer Key जारी होगी।
उसी आधार पर PET Result 2025 घोषित होगा।
इस साल PET Score की वैधता 3 साल कर दी गई है, मतलब अगले कई भर्तियों में यही स्कोर काम आएगा।
UPSSSC PET Answer Key 2025 अब आधिकारिक रूप से जारी हो चुकी है। उम्मीदवार तुरंत PDF डाउनलोड करके अपना स्कोर मिलाएँ और समय रहते objection दर्ज कर दें। यही स्कोर आपके आने वाले Group C भर्ती Exams की नींव बनेगा।
“अगर आप Most Popular UPSI Books for Maths 2025 की जानकारी चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें।”