Bihar panchayati raj vibhag Bharti 2025:टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर,जल्द करें अप्लाई

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है बिहार के पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के कल 942 पदों पर भर्तियां होंगी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी

Bihar panchayatiraj vibhag bharti

(Bihar panchayati raj vibhag Bharti )बिहार में में सरकारी नौकरी का सपना सच में बैठे उम्मीदवारों के लिए एक पड़ी खबर निकलकर आ रही है बिहार पंचायती राज जिला परिषद में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टेक्निकल असिस्टेंट की कुल 942 पदों की रिक्तियां पर बहाली की गई है योग और शिक्षक उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे यहां आवेदन के लिए 26 में 2025 को लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जून 2025 है यहां आप बिहार पंचायती राज जिला परिषद टेक्निकल असिस्टेंट के लिए क्वालिफिकेशन एवं एज लिमिट आवेदन प्रक्रिया और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं

Important Note

  • आवेदन की शुरुआत – 26 मई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जून 2025
  • आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि – 25 जून 2025

How to apply Bihar panchayati raj vibhag Bharti 2025:टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर,जल्द करें अप्लाई कैसे करें अप्लाई

  • भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाएं
  • भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई फॉर टेक्निकल असिस्टेंट online application form apply for Technical assistant(टेक्निकल असिस्टेंट) Panchayati Raj Depeartment ,apply Click Here!
  • फिर नहीं पेज पर Click Here to Online Apply
  • इसके बाद New Registration Click करें और अन्य डिटेल्स को फिल करें
  • इसके बाद Login करें और अपनी पूरी डिटेल को फिल करे
  • Form को complete करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित निकाल कर रख ले

Bihar Panchayti Raj Vibhag vacancy Eligibility:अप्लाई करने से पहले अपनी पात्रता अवश्य चेक कर लें

Bihar panchayati raj vibhag bharti 2025

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार नहीं मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है से काम नहीं होनी चाहिए
इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल और महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल तक की गई है आरक्षित वर्ग को उम्र में छोड़ दी जाएगी ध्यान रखें आयोग की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार एक अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर होगी

  1. संविदा एकरारनामा :- संविदा शर्तों के अनुसार एकरारनामा जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ किया जायेगा।
  2. संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति न तो सरकारी सेवक माने जायेंगे और न ही सरकारी सेवकों को अनुमान्य किसी सुविधा के हकदार माने जायेंगे
    • कुल रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार 40 %प्रतिशत पद राज्य के अधीनसरकारी पॉलिटेकनिक संस्थानों से असैनिक डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे।
    • रिक्तियाँ घट बढ़ सकती है, जिसकी सूचना समय-समय पर विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करायी जायेगी।
    • उक्त पद पर चयन जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा
    • तकनीकी सहायक के पद पर चयन हेतु न्यूनतम् शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्तपॉलिटेकनिक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होगी।
    • ऑनलाईन आवेदनों के आधारपर डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर Final सूची तैयार की जाएगी।
How to apply :कैसे करें अप्लाई

Bihar panchayati Raj bharti Technical assistant : संविदा के आधार पर की जाएगी
बिहार में पंचायती राज विभाग में हो रही भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार 27000 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा इस भर्ती के जरिए कल 942 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है

अभ्यर्थी आवेदन करते समय आश्वस्त हो लें कि जिस जिले के लिए वह आवेदन कर रहे हैं, उस जिले में रिक्ति है या नहीं। बिना रिक्ति वाले जिले में आवेदन किये जाने की स्थिति में उनकी उम्मीदवारी का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

वेबसाइट https://p.bihar.gov.in पर उपलब्ध शपथ पत्र को नोटरी से बनाकर
अपलोड किया गया अनिवार्य होगा।

Apply NOW

Notification 🔔

Author

  • RAVINDRA KUMAR

    लेखक परिचय:Hello friends! My name is Ravindra Kumar, I am from Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. I am a Hindi blogger and my main aim is to provide accurate information about government schemes, government jobs, automobiles, entertainment and trending news to the general public - especially to people living in rural and remote areas. I have been doing content writing for the last 1 year and I have done graduation in History (B.A. in History) and also have good knowledge of computers.

Leave a Comment