अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के कुल 7279 रिक्त पदों पर म्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन 2 जुलाई से शुरू!
Bihar Special School Teacher Vacancy 2025
क्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर बिहार लोक सेवा आयोग ने विशेष भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है इसके लिए आवेदन 2 जुलाई से शुरू होती है और 28 जुलाई तक चलेगी आवेदक BPSC की आधिकारिक वेबसाइटhttps://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं कक्षा 1 से लेकर 8 तक शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।
शिक्षा विभाग बिहार के अंतर्गत विशेष विद्यालय अध्यापक के कुल 7279 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जो कि उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
कुल पदों में प्राथमिक विद्यालय(1-5) के 5534 पद और उच्च प्राथमिक विद्यालय(6-8) के कुल 1745 पद शामिल है इस भर्ती का नोटिफिकेशन 19 जून को जारी किया गया है आईए जानते हैं पूरी Details इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास क्या योग्यता होनी चाहिए, कितनी उम्र होनी चाहिए ,सिलेक्शन Process क्या होगा syllabus क्या होगा और आवेदन कैसे करना है और अपनी इमेज को कैसे अपलोड करना है हस्ताक्षर कैसे अपलोड करना है सारे डिटेल्स उपलब्ध हैं।
BPSC Special Teacher Bharti Age Limit : कितनी होनी चाहिए आवेदक की उम्र?
सभी वर्ग के विशेष विद्यालय अध्यापक हेतु दिनांक 01-08-2025 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु दिनांक 01-08-2023 को अनरक्षित (पुरुष वर्ग) 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं महिला एवं अनरक्षित महिला 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित/ जनजाति पुरुष एवं महिला 42 वर्ष होगा।

BPSC Special Teacher Vacancy 2025 How To Online Apply:ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया:BPSC परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/पर OTR(one Time Registration)करना होगा
- अभ्यर्थियों को New user Registration Button पर क्लिक करना होगा ।
- OTR करने के लिए एक वेद सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है अपने ईमेल के Inbox में अपना ईमेल OTP देखें और उसे फिलप करें ।
- जो उम्मीदवार BPSC द्वारा विज्ञापित किसी भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें OTR में दिए गए पासवर्ड का ही उपयोग करना होगा
- OTR के क्रम में भरे गए अभ्यर्थी का नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम ,लिंग आधार व जन्मतिथि में परिवर्तन और सुधार करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
- अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए के लिए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने की आवश्यकता होगी जिसे Digilocker Account के माध्यम से अपलोड किया जाना है ।
- यदि आवेदक ने पहले ही Digilocker दिव्यांग दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं और OAMS को access दी है तो वह सीधे वहां से उन दस्तावेजों को OAMS से Link कर सकते हैं।
- यदि अभी तक Digilockerके Portal के माध्यम से Proceed नहीं करना चाहते तो Browser के Back (←) Button पर Click पर करने के उपरांत Online Application का Portal खुल जाएगा ।
- STEP 1. व्यक्तिगत जानकारी: इस चरण में आप साथियों को अन्या जानकारी रखना होगा जैसे स्वयं की जाती(UR,EWS,BC,EBC,SC ,ST) आवेदक को अपनी किसी भी प्रकार की ,दिव्यांग, खेलों का विवरण, भूतपूर्व सैनिक,NCC कैडेट ,सरकारी कर्मचारी से संबंधित जानकारी देनी होगी अंत में आवेदक को SAVE बटन पर Click करना होगा।
- STEP 2. पता संबंधित जानकारी इस चरण में आवेदक को अपना स्थाई पता करना होगा जैसे उसका पता राज्य जिला और पिन कोड फिर आवेदक को पत्राचार का पता देना होगा अंत में आवेदक को Save Button पर Click करना होगा ।
- STEP 3. पूर्ण जानकारी इस चरण में आवेदक के खिलाफ चल रहे कोई अपराधिक कार्यवाही या सजा का विवरण है तो उसे भरना होगा अंत में आवेदक को Save Button पर Click करना होगा।
- STEP 4. अनुभव संबंधित जानकारी आपके पास कोई अनुभव है तो अवश्य दर्ज करें यदि है तो वहां पर क्लिक करें अन्यथा नहीं पर क्लिक करें अंत में आवेदक को Save Button पर Click करना होगा।
- STEP 5. फोटो एवं हस्ताक्षर एवं प्रोफाइल लॉक कैमरा की आवश्यकता होगी जिससे वह अपना लाइव फोटो कैप्चर करेंगे उसके बाद आवेदक को एक अंग्रेजी और एक हिंदी हस्ताक्षर अपलोड करना होगा हस्ताक्षर का आकार 20 kbसे अधिक नहीं होना चाहिए उसके बाद आवेदक को Submit Lock profile click करना होगा ।
- STEP 6. आवेदक का create profile होने के बाद New Application Tab पर सॉरी Active Advertisement दिखेगा
- जिसमें View Button पर पर click करना होगा Check Advertisements Criteria पर क्लिक करते हुए आगे की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे एवं Submit & Pay FEE पर Click करके Payment की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे ।
- STEP 7.Application Form में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो वह अपना आवेदन cancel करके नए सिरे से Application Form भर सकते हैं ।
- ऑनलाइन आवेदन में अंकितE-mail एवं Mobile Number को सुरक्षित रखना आवेदन की जिम्मेदारी है अंतिम परीक्षा फल तक सुरक्षित रखें।
BPSC Special Teacher Bharti Application Fee :ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि
Start date of online application | 02-07-2025 |
Last date online application | 28-07-2025 |
Application FEE : आवेदन शुल्क
UR | Rupees 750/- |
SC/SC | Rupees 200/- |
All Male candidates | Rupees 750/- |
All Female Candidates | Rupess 200/- |
दिव्यांग | Rupees 200/- |

How To Selecation Process BPSC Special Teacher 2025: चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और Document Verification के जरिए किया जाएगा Exam Pattern की बात करें तो ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा परीक्षा MCQ प्रकार की बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के आधार पर होगी परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होगा
BPSC Special Teacher Recruitment salary :वेतनमान
Category and class under service:- Special School Teacher, Basic Category, Class-1 to 5
Pay Scale:- 25,000/-
वेतनमान:- 25,000/-
Category and class under service:- Special School Teacher, Basic Category, Class-6 to 8
Pay Scale:- 28,000/-
वेतनमान:- 28,000/-
BPSC Special Teacher Bharti Syllabus


Apply online Official website
Latest Government news and More Information Click Here
Pingback: BOB peon vacancy 2025:दसवीं पास के लिए बैंक में निकली बंपर