MP Police Constable Bharti 2025 – Apply Online, Vacancy, Exam Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Police Constable Bharti 2025 Notification जारी सु 7500+ पदों पर भर्ती, Apply Online, Eligibility, Syllabus, Salary व Exam Date देखें।

MP Police Vacancy 2025 Overview

अगर आप MP Police Constable Job ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Madhya Pradesh Police Vacancy 2025 का Notification जारी हो चुका है और इस बार 7500 पदों पर MP Police Constable Recruitment होने जा रही है। जो उम्मीदवार Madhya Pradesh Police Job करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें।देश के बेरोजगार युवाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस कांस्टेबल के 7500 भर्ती निकली है।

जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशल वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहजता के लिए इस पेज पर डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिससे आप सीधे से भी आवेदन कर सकते हैं बात करें आवेदन की योग्यता के बारे में तो अभ्यर्थी यदि आठवां पास है 10th ,12th हेतु फार्म को जरूर भर सकता है।

Application Fees

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की फीस के बारे में बात की जाए तो इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जर्नल श्रेणी एवं अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 560 रुपए का जबकि ओबीसी एससी और एसटी वर्ग को फिर रुपए जमा करनी है। फीस फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही संभव है अन्य किसी माध्यम से फेस स्वीकार नहीं की जाएगी ध्यान रखें की फीस के अलावा पोर्टल का सॉल्व ₹60 दे दिया जाएगा।

MP Police Constable Bharti 2025
MP Police Constable Bharti 2025

job highlight

पद का नाम: MP Police Constable

कुल पद: 14,300+

Apply Mode: Online (MP Police Constable Online Form)

Job Location: Madhya Pradesh

विभाग: Police Headquarters, Home Department

अगर आप Most Popular UPSI Books की जानकारी चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें।”

MP Police Constable Important Dates

Online Form Start: 15 सितम्बर 2025

MP Constable Last Date: 29 सितम्बर 2025

Application Correction: 4 अक्टूबर 2025 तक

MP Police Exam Date: 30 अक्टूबर 2025 से

MP Police Constable Vacancy & Job Details

Notification के अनुसार MP Police Constable Vacancy 2025 में Open Category, OBC, SC, ST, EWS सभी के लिए सीटें हैं।

Constable GD (SAF) – 700 पद

Constable GD (DEF) – 6800 पद

Constable GD (Total) – 7500 पद

MP Police Constable Age Limit 2025

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से पुलिस कांस्टेबल के 7500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है भर्ती के लिए अभ्यर्थी ने 29 सितंबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो इसके साथ ही मध्य प्रदेश में सामान्य, EWS वर्ग व अन्य पिछड़े वर्ग के किसी भी राज्य के उम्मीदवार की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आरक्षित वर्ग से आने अभ्यर्थी को ऊपरी उम्र में नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

MP Police Qualification

General / OBC / SC Candidates: 10th Pass (10+2 System से)

ST Candidates: 8th Pass भी मान्य

MP Police Physical Test 2025

कई उम्मीदवारों के मन में सवाल रहता है कि MP Police Physical Chart और Physical Test क्या है।

MP Police Physical Standard (Height & Chest)

MP Police Height Male:

UR / OBC / SC: 168 cm

ST: 160 cm

MP Police Height Female:

All Categories: 155 cm

Chest (Male Only):

UR / OBC / SC: 81 cm (Normal), 86 cm (Expanded)

ST: 76 cm (Normal), 81 cm (Expanded)

MP Police Physical Efficiency Test (PET)

Male Candidates: 800m Run (2 min 40 sec)

Female Candidates: 800m Run (4 min 20 sec)

आवेदन प्रक्रिया

MP Police Constable Bharti 2025
MP Police Constable Bharti 2025

Step 1: Official Website Visit < Candidate www.esb.mp.gov.in पर जाएं।

Step 2: Registration/Login

New User Registration करें और Old Candidates Login करके Apply कर सकते हैं।

Step 3: Application Form Fill

Personal Details (Name, Father’s Name, DOB) <Educational Qualification Details < Communication Details

Step 4: Document Upload

Passport Size Photo

Signature

श्रेणी/निवास/पहचान प्रमाण

Step 5: शुल्क भुगतान ऑनलाइन भुगतान गेटवे से करें।

Step 6: Final Submission Form Re-check करें और Submit करें।

Application Number Save करें और Print निकाल लें।

MP Police Constable Exam Mode

Online CBT

Total Questions: 100 (MCQ)

Subjects: General Knowledge, Reasoning, Science & Maths

Time: 2 Hours

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now